इंदौर। विजय नगर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से अवैध धारदार फालिया बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग के सामने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोविन्द पिता गुरुदयाल घुसर (30), निवासी हरिजन कॉलोनी, सुखलिया बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहे की धारदार फालिया बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह हथियार लेकर कहां और क्यों जा रहा था।