डॉयल 100 स्टाफ की मुस्तेदी से चोरी गई पिकअप बरामद

पिपलियामण्डी। खोखरा से चोरी हुई पिकअप डॉयल 100 पर तैनात स्टाफ की मुस्तेदी से एक घंटे बाद ही बरामद हो गई। आरोपी पिकअप छोड़कर भाग निकला। पिपलियामंडी टीआई विक्रमसिंह इवने ने बताया रात्रि 2.45 बजे डॉयल 100 को सूचना मिली की गांव खोखरा से परसराम पिता वरदीचंद की पिकअप (एमपी 14 जीबी 1229) चोरी हो गई है। सूचना पर नगर के साथ ही नारायणगढ़, मल्हारगढ़ थाने पर भी सूचना देकर नाकाबंदी कराई। मुस्तेदी के चलते आरोपी हाईवे पर ही पिकअप को छोड़कर फरार हो गए। बाद में पिकअप को वाहन मालिक के सुपुर्द किया।

Next Post

जिले में आयोजित हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता की परीक्षा

Sun Feb 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 16 फरवरी। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा आयोजित की […]

You May Like

मनोरंजन