अमानक चावल की अनलोडिंग पर परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली के निर्देश

  • खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर हुई कार्रवाई

नवभारत प्रतिनिधि,भोपाल, 22 जुलाई. प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर शिवपुरी जिले में अमानक चावल की अनलोडिंग करने पर वर्षा से प्रभावित 913 बोरे चावल की लागत 18 लाख 71 हजार रूपये की वसूली संबंधित परिवहनकर्ता से करने के निर्देश दिये गये हैं।

नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पी.एन. यादव ने जानकरी दी है कि शिवपुरी जिले के गोदामों में पाये गये 4 स्टेक बीआरएल चावल एवं सतना जिले में 6 स्टेक बीआरएल चावल बदलकर मानक चावल जमा करने हेतु सतना जिले के 5 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, सक्षम राईस मिल, शिवशक्ति राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल एवं कृष्णा राईस मिल को नोटिस जारी किये गये हैं। शिवपुरी एवं सतना जिले में जमा चावल के बोरों में टैग / स्टेंसिल लगे न होने, पुराने बारदानो में डेमेज, डिस्कलर एवं अधिक ब्रोकन वाले जमा चावल में संबंधित 12 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, अनाज भंडार राईस मिल, कमलादेवी राईस मिल, हाईटेक राईस मिल, नमन राईस मिल, एम.के.वी. राईस मिल, सक्षम राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल, शिवशिक्त राईस मिल, जय कामतानाथ राईस मिल, कुबेर फूड राईस मिल एवं ओशियन राईस मिल को नोटिस जारी किया गया है। बीआरएल चावल जमा कराये जाने के संबंध में सर्वेयर एजेंसी मेसर्स ब्यूरो बेरीटास प्रायवेट लिमिटेड मुंबई को भी नोटिस जारी किया गया है।

सतना जिला प्रबंधक सहित 2 केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

सतना जिले के जिला प्रबंधक पंकज बोरसे एवं कॉर्पोरेशन के 2 केंद्र प्रभारी सुनिल गर्ग एवं जी.एल. गुप्ता को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं भविष्य में चावल भंडारण के लिये उपयुक्त गोदामों में ही चावल जमा कराये जाने हेतु प्रबंध संचालक, म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन को पत्र लिखा गया है।

Next Post

मंगलवार को अंग्रेजी में बजट भाषण पढ़ेंगी सीतारमण

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 जुलाई (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार लोकसभा में बजट भाषण 2024-25 अंग्रेजी में पढ़ेंगी, लेकिन संसद टीवी के दर्शकों के पास बजट भाषण को हिंदी में सुनने का विकल्प होगा। लोकसभा सचिवालय ने […]

You May Like