शादी के नाम पर 86 हजार हड़पे

जबलपुर। मेट्रोमोनियल साईट के माध्यम से सम्पर्क कर शादी के नाम पर 86 हजार 700 लेकर हड़पने वाले के खिलाफ अधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि न्यू रामनगर सुराही बिल्डिंग अधारताल  निवासी ने लिखित शिकायत की कि उसने अपनी बेटी के विवाह के लिए जीवन साथी (माईट मेट्रोमोनियम) में विज्ञापन डाला था। उस विज्ञापन को देखते हुए प्रखर सिंह पिता ए. एन. सिंह निवासी 16/8 के आर, कादीपुर बस्ती शिवपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश ने उससे एक मोबाईल नम्बर से संपर्क किया एवं कहा की उसकी बेटी के बायोडाटा से   प्रभावित हुए है एवं खुद को एन. एच आई का डिविजनल इंजीनियर बताया और अपने पिता ए एन सिंह को प्रोजेक्ट डायरेक्टर भोपाल में पोस्ट होना बताया। उसे भी प्रखर सिंह का बायोडाटा अपनी बेटी के लिए ठीक लगा अत: फोन पर ही हमने रिश्ता तय कर लिया यह सुनिश्चित किया गया की 15 जुलाई 2024 को रिंग सेरेमनी की जावेगी एवं फोन पर ही शादी नवम्बर में सुनिश्चित की गई थी इसके उपरांत प्रखर सिंह ने रिंग खरीदने के नाम पर 9 जून को 36 हजार 700 रूपए अपने बैंक खाता (इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक) में डलवा लिए।  प्रखर सिंह एवं ए एन सिंह दोनों पिता एवं पुत्र ने मेट्रोमोनियल साईट के माध्यम से सम्पर्क कर शादी के नाम पर 86 हजार 700 लेकर हडप लिये है अब दोनो ने फोन उठाना बंद कर दिया है।

Next Post

बालेंदु शुक्ला चला रहे मोहब्बत की दुकान

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। अपने नेता राहुल गाँधी के नक्शे कदम पर चलते हुए पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला इन दिनों मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। इस सामाजिक संगठन की एक बैठक आज 15 ग्वालियर विधान सभा के वार्ड क्र.33 […]

You May Like