बजरंगी भाईजान बनी इंदौर पुलिस, सैटेलाइट मैप से खोज निकाले लापता बच्चे

इंदौर:तकनीक और इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए इंदौर पुलिस ने दो लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया. बच्चे अपने घर का सही पता नहीं बता पा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सैटेलाइट मैप और गूगल की मदद से उनके घर का पता लगाया और सकुशल माता-पिता तक पहुंचाया.पंढरीनाथ थाना प्रभारी कपील शर्मा ने बताया कि पंढरीनाथ मंदिर के पास दो बच्चे अकेले बैठे देखे गए. जिन्हें देख प्रधान आरक्षक गोकुल मालवीय ने बच्चों को थाने ले जाकर उनका पता जानने की कोशिश की. बच्चे सिर्फ इतना बता पाए कि उनके घर के पास एक बड़ा पुल है, लेकिन वे क्षेत्र का नाम नहीं जानते थे. पुलिस ने गूगल पर शहर के सभी बड़े पुलों की तस्वीरें दिखाईं, जिससे उन्होंने राऊ पुल को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने सैटेलाइट मैप पर राऊ क्षेत्र के आस-पास की जगहें दिखाईं, जिसे बच्चों ने पहचाना. फिर पुलिस ने उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया.
माता-पिता की आंखों में छलके आंसू
बच्चों को सही-सलामत देखकर उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने पुलिस का आभार जताया. इस सराहनीय कार्य के लिए प्रधान आरक्षक गोकुल मालवीय और उनकी टीम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. इस घटना ने एक बार फिर इंदौर पुलिस की संवेदनशीलता और तकनीकी दक्षता को साबित किया है.

Next Post

कैदी से मारपीट के आरोपी निलंबित डिप्टी जेलर पर विभागीय जांच शुरू

Sun Feb 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चौरसिया ने खुद फरार कैदी पर दस हजार रुपए का इनाम किया था घोषित इंदौर:महू उपजेल में कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार और सत्ता जमाने के आरोपों में निलंबित किए गए डिप्टी जेलर मनोज चौरसिया के खिलाफ […]

You May Like

मनोरंजन