खातेगांव बस स्टैंड के पीछे थाने से महज 300 मीटर की दूरी से देर रात चोरों के द्वारा ज्वेलर्स शॉप की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें पचास हजार के लगभग चोरी होने की सूचना वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस थाना खातेगांव में की गई, सोशल मीडिया पर रात का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चोर ताले तोड़ते नजर आए,ताला टूटने के बाद शूटर थोड़ी सी ऊंची कर एक व्यक्ति लेट कर दुकान के अंदर प्रवेश किया, चोर ने दुकान में प्रवेश किया और एक कुत्ता भी इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा,और कूछी मिनट में अन्य साथियों की मदद से आभूषण पर हाथ साफ कर गए।
ललीताम्बाँ ज्वेलर्स की दुकान से रविवार की रात चोरों ने दुकान की शटर के ताले आरी तत्ती से काटकर शूटर ऊंची कर दुकान में प्रवेश एक व्यक्ति के द्वारा किया गया सोने व चांदी के आभूषण एक थैली में भरकर बाहर खड़े दूसरे साथी को दो बार दिए गए.अन्य साथी दूर खड़े हुए जिसे वह साथी थैली का सामान देकर आ रहा था, चोरी की वारदात का पूरा घटनाक्रम
दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, तकरीबन चार या उससे भी अधिक इन चोरों की संख्या बताई जा रही, ज्वेलर्स दुकान मालिक के द्वारा थाने पर सूचना देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राथमिक प्रकरण दर्ज कर अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खागांले जा रहे हैं,
फोटो,, दुकान के अंदर चोर बाहर कुत्ता निगरानी करते हुए
सीसीटीवी कैमरे में चोर.