भोपाल, 16 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से हुए हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत ही पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। बाबा महाकाल दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।