अफसर बनने की चाह में आज चलेगी उम्मीदों की कलम

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, शहर के दो केंद्र पर होगी परीक्षा

 

शाजापुर, 15 फरवरी. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा 16 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में आयोजित की जा रही है. जिला मुख्यालय शाजापुर के 2 केन्द्रों क्रमश: शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 शाजापुर एवं शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर में कुल 605 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.

प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे से 10 बजे तक का समय ओएमआर शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा. परीक्षा का समय प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा. द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा कक्ष में दोपहर 2 बजे से 2.15 बजे तक का समय ओएमआर शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा. परीक्षा का समय दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक का रहेगा.

Next Post

कंठाल नदी में पानी नहीं, फिर भी प्यास बुझाने पहुंच रहे पक्षी

Sat Feb 15 , 2025
सुसनेर, 15 फरवरी. हमारे शहर का प्राचीन इतिहास सहेजकर रखने वाली जीवनदायिनी कंठाल नदी में इन दिनों पानी बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन फिर भी अपनी प्यास बुझाने के लिए देशी विदेशी पक्षी पहुंच रहे है. वे नदी में हो रहे गड्ढों में भरे पानी से अपने कंठ को तर […]

You May Like