11 जुआरियों को लेकर थाने पहुंची पुलिस; दो सिपाही भी शामिल, एसपी ने किया सस्पेंड

ग्वालियर: साकेत नगर स्थित एक मकान में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 61 हजार रुपये नकद, ताश के पत्ते और मोबाइल बरामद किए गए। जब आरोपियों को पड़ाव थाना लाया गया, तो यह खुलासा हुआ कि पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साकेत नगर में एक मकान में जुए का अड्डा चल रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाने की संयुक्त टीम ने एसआई संतोष सिंह भदौरिया और एसआई रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में रात में छापा मारा। पुलिस ने राठौर के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से 11 जुआरी पकड़े गए।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 61 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डियां और मोबाइल फोन बरामद हुए।

मौके से गिरफ्तार सभी जुआरियों को थाने लाया गया और उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाने में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पकड़े गए जुआरियों में वीरेन्द्र कुशवाह और नरेश वर्मा नामक दो पुलिस जवान भी शामिल हैं, जो वर्तमान में डीआरपी लाइन में पदस्थ थे। जब यह जानकारी एसपी धर्मवीर सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।

Next Post

शिवपुरी में कलेक्टर ने लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाया प्रतिबंध

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: आगामी वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा […]

You May Like

मनोरंजन