पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साकेत नगर में एक मकान में जुए का अड्डा चल रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाने की संयुक्त टीम ने एसआई संतोष सिंह भदौरिया और एसआई रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में रात में छापा मारा। पुलिस ने राठौर के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से 11 जुआरी पकड़े गए।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 61 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डियां और मोबाइल फोन बरामद हुए।
मौके से गिरफ्तार सभी जुआरियों को थाने लाया गया और उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाने में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पकड़े गए जुआरियों में वीरेन्द्र कुशवाह और नरेश वर्मा नामक दो पुलिस जवान भी शामिल हैं, जो वर्तमान में डीआरपी लाइन में पदस्थ थे। जब यह जानकारी एसपी धर्मवीर सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।