इस्लामाबाद, 09 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान में हाल के राष्ट्रपति चुनावों में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान को उनकी जीत पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सोमवार को श्री पेज़ेशकियान के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान श्री शरीफ ने उनके सफल कार्यकाल की कामना की और पाकिस्तान-ईरान संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।
श्री शरीफ ने कहा कि वह ईरान के साथ व्यापार, ऊर्जा और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
बयान में कहा गया है कि श्री पेजेशकियान ने प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने की इच्छा व्यक्त की।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और घनिष्ठ समन्वय एवं परामर्श जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।