दांबुला 10 नवंबर (वार्ता) वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) और मतीशा पतिराना (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड को 108 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया है।
आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने छह रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। टिम रॉबिंसन (शून्य) और मार्क चैपमैन (दो) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (चार), माइकल ब्रेसवेल (शून्य) और मिचेल हे (शून्य) को वानिंदु हसरंगा ने अपना शिकार बनाया। विल यंग ने टीम के सर्वाधिक (30) रनों की पारी खेली। मिचेल सैंटनर (19) और जॉश क्लार्कसन (24), जैकरी फॉक्स(6) रन बनाकर आउट हुये। इन तीनों बल्लेबाजों को मतीश पतिराणा ने आउट किया। श्रीलंकाई गेंदबाजोें के न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और पूरी टीम 19.3 ओवर में 108 रन पर ढ़ेर हाे गई।
श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 17 रन देकर चार विकेट और मतीशा पतिराना ने 11 रन देकर तीन विकेट, नुवान तुषारा ने 22 रन देकर दो तथा महीश तीक्षणा ने 16 रन देकर एक विकेट लिया।