ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल

पर्थ, 10 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरु होने वाले बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है।

चयनकर्ताओं ने पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। वहीं भारत-ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले अनकैप्ड नाथन मैकस्वीनी को भी टीम में जगह दी गई है वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मदारी पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड पर होगी। टीम में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को भी जगह दी गई है।

चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, “नाथन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, और शेफील्ड शील्ड में जोश का फॉर्म शानदार रहा है।” उन्होंने कहा, “यह संतुलित टीम हमें वह लचीलापन देती है जिसकी हमें एक आकर्षक श्रृंखला के लिए आवश्यकता है।”

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क।

Next Post

यादव कल झारखण्ड के चुनाव प्रवास पर रहेंगे

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11 नवंबर को झारखण्ड के चुनाव प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार डॉ यादव प्रातः 10.45 बजे झारखण्ड के […]

You May Like