बागली -बागली जनपद कार्यालय से 8 किलोमीटर दूर गुवाड़ी ग्राम पंचायत के गांव रामपुरा में दबंग की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होंने शासकीय भूमि पर कब्जा करने के साथ-साथ सामुदायिक भवन के मुख्य मार्ग पर भी कब्जा कर लिया विगत 3 वर्षों से चार बर्डी ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि को दबंग के कब्जे छुड़वाने के लिए तहसील कार्यालय का सहारा लिया राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सामुदायिक भवन के सामने वाली भूमि राजस्व की है। प्रकरण बनाया गया और उक्त दबंग व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही भी की गई इस मामले में तात्कालिक तहसीलदार अनिता बरेठा ने संबंधित को शासकीय संपत्ति कब्जा की धारा अंतर्गत थाने पर बंद भी करवाया था। उसे वक्त यह व्यक्ति पूर्व विधायक का खास था और वर्तमान गुवाड़ी सरपंच ने अपनी मजबूत नेतागिरी के दम पर इसे छुड़वा दिया और फिर से सामुदायिक भवन के सामने कब्जा भी करवा दिया। यह क्षेत्र कोरकू आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ सामुदायिक भवन का एकमात्र परिसर इन लोगों के पास है जहां पर यह अपने सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आसानी से कर सकते हैं। किंतु दबंग की दादागिरी इतनी है कि उसने मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कब्जा जमा लिया है। प्रशासन इस संबंध में कोई पहल नहीं कर पा रहा है। ग्रामीण दबी जुबान में बता रहे हैं कि यदि मजबूत नेतागिरी अब लगेगी तो शायद इसका कब्जा है जाएगा और सामुदायिक भवन भी आम लोगों के लिए स्वतंत्र हो जाएगा हालांकि सामुदायिक भवन परिसर अभी खुला है किंतु उसके प्रवेश द्वार पर इसका कब्ज होने से कोई भी कार्यक्रम यदि वहां पर किया जाता है तो आने वाले मेहमानों के वहां ट्रैक्टर मोटरसाइकिल और अन्य फोर व्हीलर वाहन कहां रखे यह चिंता का विषय है। इस संबंध में बागली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है यदि ग्रामीण शिकायत करते हैं तो वह कानून के तहत कार्यवाही करेंगे।
Next Post
चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी
Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जांच के बाद होगा घटना के कारणों का खुलासा भोपाल, 24 जुलाई. हबीबगंज स्थित एक बंगले पर केयर टेकर का काम करने वाली युवती ने मंगलवार की शाम को चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. बंगले […]

You May Like
-
8 months ago
भारत और बंगलादेश के बीच व्यापार 47 दिन बाद बहाल
-
11 months ago
मोदी ने प्रतिभा, मनमोहन, देवेगौड़ा से मांगा आशीर्वाद