पोड़ी-तेन्दुहा गोलीकाण्ड का मामला पकड़ा तूल, उच्चस्तरीय हो जांच

कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मृतक के घर, मृतक के एक आश्रित को नौकरी एवं 25 लाख रूपये सहायता राशि देने की मांग

सिंगरौली :चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम दुरदुरा निवासी लाले बंसल की तेन्दुहा गांव के मार्ग में भाजपा नेता मण्डल अध्यक्ष मौहरिया के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात किया और प्रतिनिधि मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कई सवाल दागा है। कांग्रेस के पदाधिकारियों से परिवार जनों ने अपना दुखड़ा रोते हुए भाजपा की सरकार पर आरोप लगाया कि आज दिनांक तक उनके घर कोई भी भाजपा का नेता व कोई भी जिले का अधिकारी या कर्मचारी अब तक नहीं पहुंचा।

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को लीपापोती करने का काम कर रही है। जांच करने पर हत्या का कारण गंभीर हो सकता है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस लगातार हम लोगों को धमकी देते हुए लाश को तत्काल जलाने की बात कह रही थी और हम लोगों को डराने का कार्य कर रही थे। जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वही मृतक के घर दुरदुरा गांव में के वल महिलाएं नजर आई। पुरूषों के घर में न होने पर महिलाओं ने अलग-अलग कहानी सुनाई। इस दौरान पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संकठा सिंह , वरिष्ठ नेता लालाराम पाण्डेय, अशोक सिंह पैगाम, राजेश सिंह, भास्कर मिश्रा, लालता सिंह चौहान सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
कांग्रेसियों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल को पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि बड़े भाई बाबूलाल सरपंच और लाले हम शक्ल है मारना था सरपंच को फंस गया लाले यह गंभीर आरोप है, इसकी सूक्ष्म जांच हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की कुछ और भी आवश्यक तथ्य है जो पुलिस की विज्ञप्ति में नहीं है। जैसे बारदात के समय गाड़ी में और कौन लोग रहे हैं, ऐसे सनकी व्यक्ति को लायसेंस क्यों मिला, मोबाइल का परीक्षण, पुलिस ने रात में ही अंतिम संस्कार का दबाव यह सब सूक्ष्म एवं निष्पक्ष जांच का विषय है। पूरी कमेटी ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं शा. योजनाओं का लाभ देने तथा परिवार को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करनें की मांग की है

Next Post

बिना परमिट की चल रही यात्री बस समेत 5 ट्रक जप्त

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरटीओ ने 1 लाख 40 हजार रूपये का वसूला जुर्माना सिंगरौली : बिना परमिट एवं टैक्स जमा किये सरपट दौड़ रही एक यात्री बस एवं पॉच ट्रकों को जांच के दौरान जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर […]

You May Like