देश के खिलाफ साजिश हो सकती है पेपर लीक के प्रकरण : अखिलेश

लखनऊ 20 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि फरवरी माह में पुलिस भर्ती व समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को मजाक बना दिया गया है।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर माफ़िया एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। पेपर लीक किसी की भी देश के खि़लाफ़ बड़ी साज़िश हो सकती है।

उन्होने कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो क़ानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी। जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी। उन्होने कहा कि नीट की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी और बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए ख़तरा बन जाएंगे।

⁠ श्री यादव ने कहा कि यूजीसी-एनईटी परीक्षा न होने से, पहले से शिक्षकों की जो कमी चली आ रही है, उसमें और भी ज़्यादा इज़ाफ़ा होगा। शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में देश के लिए बेहद घातक साबित होगी।

उन्होने कहा कि इन सबसे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी। ये हमारे देश के शासन-प्रशासन व देश के मानव संसाधन के विरूद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम निकलेंगे। इसीलिए कोर्ट की निगरानी में इसकी कठोर जाँच हो और दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए, और कोई भी अपराधी छोड़ा न जाए, फिर वो चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो या फिर उसके सिर पर सत्ता का हाथ ही क्यों न हो।

Next Post

अंतत: पालिका बाजार का फिर हटाया गया अतिक्रमण

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० पालिका बाजार में अतिक्रमण से सब्जी मंडी के अंदर आने-जाने में बनी थीं दिक्कतेंं, खुली गैलरियों में व्यवसाईयों की सजी थी दुकानें नवभारत न्यूज सीधी 20 जुलाई। नगर पालिका परिषद द्वारा अंतत: पालिका बाजार का अतिक्रमण […]

You May Like