मुंबई, (वार्ता) फिल्म वनवास के मेकर्स ने पार्श्वगायक सोनू निगम के रिकॉर्डिंग सेशन से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म वनवास के मेकर्स सोनू निगम द्वारा फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग ‘यादों के झरोखों से’ की रिकॉर्डिंग का एक बिहाइंड द सीन का वीडियो शेयर किया है। 11 नवंबर को रिलीज होने वाला यह गाना पहले से ही चर्चा में है, क्योंकि यह एक रोमांटिक सॉन्ग होने का वादा करता है, साथ ही उम्मीद है कि यह दर्शकों को गहराई से छुएगा और उनमें मजबूत इमोशन जगाएगा।
वीडियो में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सोनु निगम का इमोशन से भरा परफॉर्मेंस दिखाया गया है, जहां उनकी खूबसूरत आवाज ने गीत के पुराने लहजे को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट किया है। फिल्म वनवास में नाना पाटेकर,उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की अहम भूमिका है।फिल्म ‘वनवास’ को अनिल शर्मा ने निर्मित और निर्देशित किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी ।फिल्म वनवास 20 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।