ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार सात दिन की कड़ी धूप और गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह रिमझिम बारिश हुई। सुबह-सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सात दिन से धूप और उमस के साथ लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया था पर शुक्रवार की सुबह रिमझिम के साथ ठंडक लेकर आई।
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे यह मौसम ऐसे ही खुशनुमा रहने वाला है। शनिवार से मौसम खुलेगा और फिर धूप तेज होगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है।
मौसम विभाग ने तेज बारिश से साफ इनकार किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है, लेकिन यह बारिश तेज नहीं होगी। सिर्फ रिमझिम बारिश व बूंदाबांदी ही होगी। हां पर रिमझिम के चलते 24 घंटे धूप से राहत रहेगी। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप के साथ उमस भी बढ़ेगी।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव
मौसम विभाग का कहना है कि अभी सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से यह बारिश हो रही है। 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन इसके बाद मौसम साफ होगा और धूप खुलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून विदा हो सकता है।