भोजशाला में सर्वे की गति हुई धीमी

तीन दिन से कम है अधिकारियों की संख्या
शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने अदा की नमाज

धार: भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है. शुक्रवार को सर्वे का 50वां दिन था. एएसआई की टीम ने सुबह 6 बजे से सर्वे शुरू किया और दोपहर 12 बजे परिसर से बाहर निकल आई. टीम के 12 सदस्यों, 30 मजदूरों व पक्षकारों की मौजूदगी में 6 घंटे काम किया है.दरअसल, शुक्रवार को मुस्लिमजन यहां नमाज करने आते हैं. जुम्मे की नमाज होने के कारण पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भोजशाला के भीतरी भाग में गत दिनों तीन दीवारें आपस में जुड़ी हुई मिली थीं. इसमें दो पूर्व से पश्चिम व एक दीवार उत्तर से दक्षिण की ओर जा रही है. यहां 10 फीट तक खोदाई हो चुकी है. इसमें अब भी दीवार दिखाई दे रही है.

इससे यह लग रहा है कि ये दीवार और भी अधिक गहराई तक हो सकती है. टीम के सदस्य यहां पर ही प्रतिदिन काम कर रहे हैं. मिट्टी हटाने के दौरान खंडित स्तंभों के अवशेष आदि भी मिले हैं. कोर्ट ने एएसआई को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 8 सप्ताह का समय और दिया था. ऐसे में टीम अब लगातार भोजशाला सहित परिसर में सर्वे के तहत कई बिंदुओं पर काम कर रही है, हालांकि पिछले तीन दिनों से अधिकारियों की संख्या कम बनी हुई है, जिसके कारण सर्वे की गति भी धीमी है. अभी तक जीपीआर व जीपीएस मशीनों का उपयोग भी नहीं हो पाया है. ये मशीनें आने के बाद ही सर्वे के कार्यों में गति आने की उम्मीद है

Next Post

परशुराम जयंती पर शहर में निकले चल समारोह

Sat May 11 , 2024
ग्वालियर: शुक्रवार को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शहर में कई जगह से परशुराम का चल समारोह निकाला गया। चल समारोहों में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। भगवा झंडा हाथ में लिए जय-जय परशुराम के जयकारे लगाए जा रहे थे।शहर […]

You May Like