हॉरर सीरीज भेद-भरम का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह की हॉरर सीरीीज भेद-भरम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

विपुल अमृतलाल शाह अपने प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स और डीडी नेशनल के साथ नई और रोमांचक टीवी सीरीज़ भेद-भरम लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। यह शो हरकिशन मेहता के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। इस शो में यशपाल शर्मा, अतुल कुमार, गौरव चोपड़ा, ऐश्वर्या सखूजा, वैशाली ए. ठक्कर, विशाल मल्होत्रा, प्रणव मिश्रा, दिव्यांगना जैन, वाणीकी त्यागी और समीर धर्माधिकारी जैसे कलाकार शामिल हैं।

मेकर्स ने शो को इंट्रोड्यूस करते हुए एक कैप्शन के साथ ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है,भेद-भरम का निर्देशन यूसुफ बसराई ने किया है, इसकी कहानी हरकिसन मेहता ने लिखी है। यह शो सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस और आशिन ए. शाह और रविचंद नल्लप्पा द्वारा को-प्रोड्यूस है।

विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब पर काम कर रहे हैं, जो सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज साथ मिलकर बना रही है। यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह ने निर्मित और निर्देशित डायरेक्ट की है, और आशिन ए शाह ने को-प्रोड्यूस की है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह स्टार कर रहे हैं। यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज होने वाली है।

Next Post

बेंगलुरु में एनर्जी टेक्नोलॉजी मीट शुरू

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरू (वार्ता) सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी (सीएचटी) द्वारा आयोजित और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडियनऑयल) द्वारा सह-आयोजित एनर्जी टेक्नोलॉजी मीट (ईटीएम) 2024 बेंगलुरु में आज शुभारंभ हुआ । हरित ऊर्जा क्षितिज: सतत शोधन और पेट्रोकेमिकल्स को आगे […]

You May Like