*तिघरा बांध का जल स्तर 726 फीट पर पहुंचा*
ग्वालियर। तिघरा बांध को पूरी तरह से भरने के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने पार्वती नदी पर बने अपर ककैटो बांध से 550 एमसीएफटी पानी छोड़ा। यह पानी धीरे-धीरे ककैटो बांध में पहुंचा और सुबह तक ककैटो को पूरी तरह से भर लिया गया है। ककैटो से पेहसारी के बीच नहर की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण इस पानी को ककैटो बांध में ही रखा जाएगा।
एक-दो दिन के अंदर नहर की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद में इस पानी को पेहसारी बांध में छोड़ा जाएगा। तब तक पेहसारी से तिघरा तक चल रही नहर को चालू ही रखा जाएगा। इस आपूर्ति के चलते बीती रात आठ बजे तक तिघरा बांध का जल स्तर 726 फीट पर पहुंच चुका है। घाटीगांव स्थित तिघरा के कैचमेंट एरिया में भी वर्षा का दौर थम चुका है।
जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल तिघरा के अप स्ट्रीम में बने बांधों में आ रहे पूरे पानी को नहर के माध्यम से तिघरा तक पहुंचाने के प्रयास हैं, ताकि शहर की पेयजल आपूर्ति अगले मानसून तक के लिए सुनिश्चित हो सके। पिछले कुछ वर्षों तक पहले अप स्ट्रीम के बांधों को पूरा भरने के बाद तिघरा के लिए पानी छोड़ा जाता था, लेकिन अब जैसे ही बांधों में थोड़ा-बहुत पानी इकट्ठा हो रहा है, उसे शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए तिघरा तक पहुंचाया जा रहा है।
यही कारण है कि अपर ककैटो बांध में मानसून की वर्षा का पर्याप्त पानी आने के बाद इसमें से 550 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया। इसके बावजूद बांध अब भी 69 प्रतिशत भरा हुआ है। वहीं ककैटो बांध फिलहाल 72 प्रतिशत भरा है।