44.610 किलोग्राम गांजा और ई-रिक्शा जब्त
क्राइम ब्रांच का नशे के विरुद्ध अभियान जारी
भोपाल, 19 नवंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग समेत 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 44.610 किलोग्राम गांजा और एक इलेक्ट्रिक रिक्शा समेत करीब 8 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. नशे के विरुद्ध क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी सूचना मिली कि छोला मंदिर थानांतर्गत ग्राम खेजड़ा स्थित जंगल वाले कच्चे रास्ते पर एक महिला और एक लड़का बोरी में गांजा लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम किरण सौदा (60) निवासी इंदिरा कालोनी थाना शाहगंज जिला सीहोर और एक नाबालिग बताया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से डेढ़ लाख रुपये कीमत का पंद्रह किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ. इलेक्ट्रिक रिक्शे के साथ पकड़ाया नाबालिग इसी प्रकार मुखबिर से मिली सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम गौतम नगर स्थित निर्माणाधीन बैरसिया बस स्टैंड पर पहुंची तो एक नाबालिग इलेक्ट्रिक रिक्शे के साथ मिला. रिक्शे में रखी बोरी की तलाशी में आठ किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त हुए माल की कुल कीमत एक लाख साठ हजार रुपये बताई गई है. दो लोगों से मिला डाई लाख का गांजा ़क्राइम ब्रांच ने तीसरी कार्रवाई बजरिया स्थित गरम गड्ढा के पास की. यहां संदिग्ध रूप से खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने चेतन मालावत निवासी राजयपुर राजस्थान और मोनू उर्फ धीरत तिवारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल पता जयपुर राजस्थान बताए. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 21 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त हुए माल की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है. क्राइम ब्रांच ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
0000000000
अवैध शराब और गांजे के साथ कई तस्कर गिरफ्तार
भोपाल, 19 नवंबर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के भोपा नगरीय और देहात थाना पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया है. राजधानी के देहात में बैरसिया थाना पुलिस ने कुल्होर चौराहे के पास दयाल सिंह गुर्जर निवासी बैरसिया को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 हजार रुपए का गांजा जब्त किया गया है. इसी प्रकार परवलिया सड़क थाना पुलिस ने ग्राम शाहपुर के पास अवैध शराब लेकर जा रहे मुन्नालाल अहिरवार निवासी परवलिया को पकड़़कर 13 सौ रुपये की शराब जब्त की है. इधर मिसरोद पुलिस ने ग्यारह मील स्थित नंदी चौराहे के पास मानसिंह बालमीकि निवासी जाटखेड़ी मिसरोद को पकड़कर अवैध रूप से रखा 10 हजार का गांजा जब्त किया है. आरोपी उक्त मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकला था. इधर ऐशबाग पुलिस ने प्रभात चौराहे के पास हेमंत से 3270 रुपए की अवैध शराब, कटारा हिल्स पुलिस ने रापडिय़ा चौराहे के पास प्रहलाद पाल से 1800 रुपए, बागसेवनिया पुलिस ने बरखेड़ा पानी की टंकी के पास संजय तिवारी से 4200 रुपए और कोलार थाना पुलिस ने धोली खदान के पास सनी पांडे से 4080 रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिये गए हैं.