गेमिंग के भगवान, हिदेओ कोजिमा, ने टाइगर 3 को बताया बेहद मनोरंजक फिल्म

मुंबई, (वार्ता) गेमिंग के भगवान, हिदेओ कोजिमा, ने टाइगर 3 को बताया बेहद मनोरंजक फिल्म बताया है।

हिदेओ कोजिमा, जिन्हें ‘गेमिंग का भगवान’ कहा जाता है, जापानी वीडियो गेम डिज़ाइनर हैं और उन्हें पूरी दुनिया में इस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त है। कोजिमा ने एक फ्लाइट के दौरान टाइगर 3 देखी और यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हिदेओ को टाइगर 3 इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, फ्लाइट में मैंने भारतीय फिल्म टाइगर 3 देखी। टाइगर 3 बेहद मनोरंजक थी। इसका एक्शन, पेसिंग, निर्देशन, विजुअल्स और साउंड में 90 के दशक की एक खास पुरानी झलक थी। मुझे इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहिए था।”

हिदेओ ने खुलासा किया कि फिल्म के दौरान सलमान खान के स्वैग और पठान की एंट्री ने उन्हें सीट पर बांधे रखा और वह फ्लाइट में ताली बजाने लगे।उन्होंने लिखा, यह पहली बार था कि मैंने टाइगर सीरीज देखी, लेकिन वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स सच में कमाल का है।और पठान को देखना एक शानदार अनुभव था! फ्लाइट में ताली बजा दी। मैं पठान का फैन हूं और अब उनकी अगली फिल्म देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।

Next Post

हॉरर सीरीज भेद-भरम का ट्रेलर रिलीज

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह की हॉरर सीरीीज भेद-भरम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विपुल अमृतलाल शाह अपने प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स और डीडी नेशनल के साथ नई और रोमांचक टीवी सीरीज़ भेद-भरम लेकर […]

You May Like