दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट पर बनायी पकड़ मजबूत की

पोर्ट ऑफ स्पेन 11 अगस्त (वार्ता) केशव महाराज (चार विकेट) और कगिसो रबाडा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए है। दिन का खेल समाप्त होने के समय टोनी डीजॉर्जी 14 रन एवं एडन मारक्रम नौ रन पर नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की 154 रनों की बढ़त हाे गई है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में 233 रन पर समेट दिया था। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 124 रनों की बढ़त मिली गई थी। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और मिकाइल लुईस ने पारी की अच्छी शुरुआत की थी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़े। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक तक नहीं टिक सका। मिकाइल लुईस (35), क्रेग ब्रैथवेट (35), जेसन होल्डर (36), केवम हॉज (25) रन बनाकर आउट हुये। केसी कार्टी ने टीम के सर्वाधिक (42) रनों की पारी खेली। जोमेल वारिकन (35) रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने चार विकेट लिये। कगिसो रबाडा को तीन विकेट तीन विकेट मिले। लुंगी एन्गिडी और एडन मारक्रम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तेम्बा बवूता (86) , टोनी डीजॉर्जी के (78) अर्द्धशतको और काइल वेरेन के 39 रन एवं वियान मुल्डर के नाबाद 41 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत 357 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वेस्ट इंडीज की ओर गेंदबाजी करते हुए जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए जबकि जेडेन सील्स ने तीन, केमार रोच ने दो तथा जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।

Next Post

नाबालिग का अपहरण कर युवकों ने किया गैंगरेप 

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार भोपाल, 11 अगस्त. पिपलानी इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीडि़ता चार महीने की गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा […]

You May Like