प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 के प्लेऑफ और फाइनल होंगे पुणे में

पुणे, 27 नवंबर (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा है कि प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले जायेंगे।

लीग चरण में शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमें 26 दिसंबर को एलिमिनेटर चरण में आमने-सामने होंगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर-1 में छठे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर-2 में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेगी।

एलिमिनेटर-1 का विजेता सेमीफाइनल-1 में तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम से मुकाबला करेगी और एलिमिनेटर-2 का विजेता सेमीफाइनल-2 में 27 दिसंबर को दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा। इसके बाद, पीकेएल सीजन -11 के विजेता का फैसला करने के लिए 29 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होगा।

लीग वर्तमान में नोएडा में आयोजित ही रही है, जिसके मैच-1 दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होंगे। इसके बाद टूर्नामेंट तीन से 24 दिसंबर तक पुणे में होगा। जिसके बाद प्लेऑफ होंगे।

प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन और मशाल के बिजनेस हेड श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम प्लेऑफ और फाइनल को पुणे में लाने को लेकर रोमांचित हैं। यह शहर अपनी जीवंत कबड्डी भावना के लिए जाना जाता है। इस सीजन को हैदराबाद से नोएडा तक इसकी तीव्र प्रतिस्पर्धा और रोमांचक फिनिश ने परिभाषित किया है। चूंकि लीग अब पुणे में आयोजित होने जा रही है, इसलिए हम उसी स्तर के रोमांच और उत्साह की उम्मीद करते हैं। महाराष्ट्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ कई टीमों में चमकते हुए, हमें विश्वास है कि यहाँ का उत्साही कबड्डी समुदाय इन निर्णायक मैचों के लिए एक रोमांचक माहौल बनाएगा जो इस सीजन के चैंपियन का निर्धारण करेगा।”

 

Next Post

रुपया 10 पैसे लुढ़का

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 27 नवंबर (वार्ता) नवंबर के मासिक वायदा सौदा निपटान और आयातकों के माह के अंत में भुगतान के लिए मजबूत डॉलर मांग के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे लुढ़ककर 84.40 रुपये प्रति […]

You May Like