मुम्बई/सौराष्ट्र 27 नवंबर (वार्ता) सैयद मुश्ताक अली टॉफी में बुधवार को खेले गये ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को सात विकेट से हराया। वहीं ग्रुप ए के मुकाबले में बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से शिकस्त दी।
उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर ने उलेन्याई ख्वाइराकपम (30), जॉनसन सिंह (25), सद्दाम अहमद शाह (20) कप्तान रेक्स राजकुमार सिंह (12) और एस सिंह (10) के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया।
मणिपुर के 110 रनों के जवाब में आर्यन जुयाल (55), माधव कौशिक (22), नीतीश राणा (नाबाद 20) के आतिशी योगदान से उत्तर प्रदेश ने 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। आर्यन जुयाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
……………………
एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम ने मोहित जांगड़ (नाबाद 80) की तूफानी पारी और एफ वनलालमुआनजुआला (20), ललहरियाट्रेंगा (नाबाद 17), जेहु एंडरसन (14) और अग्नि चोपड़ा (13) के याेगदान से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया।
अभिषेक पोरेल (81) और करण लाल (67) की शानदार तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बंगाल ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। अभिषेक पोरेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।