सर्व सुविधायुक्त विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन बनेगा सतना-गणेश सिंह

*सतना रेल्वे स्टेशन के पुर्ननिर्माण एवं विस्तार कार्य का भूमिपूजन

सतना 6 सितंबर /हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर 100 साल से भी अधिक समय से स्थापित सतना रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प कर इसे सर्व सुविधा युक्त विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन बनाया जाएगा। देश में भोपाल के रानी कमलापति के पहले रेल्वे स्टेशन के बाद सतना रेल्वे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य स्वीकृत किया गया है।

सांसद गणेश सिंह ने 272 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सर्व सुविधा युक्त विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन का गुरुवार को भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, चेंबर के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, विवेक अग्रवाल, एडीआरएम आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में सतना शहर के स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आज के दिन सतना के विकास में महत्वपूर्ण पायदान जुडने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने रानी कमलापति स्टेशन के बाद दूसरी घोषणा सतना रेलवे स्टेशन को बनाने की की गई। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना में सतना रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए 272 करोड रुपए स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री भारत सरकार और रेल मंत्री का सतना जिले की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सांसद श्री सिंह ने बताया कि शहर की पहचान व्यंकटेश मंदिर की थीम पर आधारित डिजाइन की परियोजना में रेल्वे लाइन की दोनों तरफ बाजार साईड और राजेंद्र नगर की ओर एक जैसी संरचना बनेगी। पीछे की तरफ भी अतिरिक्त स्टेशन भवन बनेगा। भविष्य की जरूरत के हिसाब से यात्री संख्या के अनुरूप दो अतिरिक्त यात्री प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे। स्टेशन भवन में प्रत्येक फुट ओव्हर ब्रिज और भवन पर यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था होगी। लाइन के ऊपर 36 मीटर चौड़ा विशाल रूफ प्लाजा, स्लीपिंग पाड्स के प्रावधान के साथ आधुनिक वेटिंग हाल भी बनेगा। यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए 6 मीटर चौड़े 2 अतिरिक्त फुट ओव्हर ब्रिज बनाने की योजना है। स्टेशन में 52 कोच गाइडेस इंडिकेशन बोर्ड 6 ट्रेन एट ए ग्लास डिस्प्ले, 6 एलईडी और 4 मल्टी लाइन बोर्ड भी लगेंगे। बुकिंग विंडो 6 से बढ़कर 10 की जाएगी। सर्कुलेटिंग एरिया इस तरह डिजाइन किया गया है कि शहर की दोनों तरफ से यात्री आसानी से आ जा सकेंगे। सांसद श्री सिंह ने बताया कि सभी सुविधा से युक्त सतना रेल्वे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनेगा।

सांसद श्री सिंह ने सतना रेल्वे स्टेशन के दूसरे छोर राजेंद्र नगर, जवाहर नगर की ओर रेल्वे की अनु उपयोगी पड़ी जमीन की विकास की कार्य योजना बताते हुए कहा कि दादा स्टेडियम और धवारी चौक से सामने की पूरी सिविल लाइन तक की रेल्वे की जमीन आरएलडीए को दे दी गई है। सतना रेल्वे स्टेशन से लगे इस भू-भाग पर आरएलडीए द्वारा 450 करोड रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य आवासीय, माल एवं सुविधायुक्त साधन उपलब्धता कराने के कार्य किए जाएंगे। इनमें रेल्वे स्टेशन से लगे 100 फीट की रोड पर पहला माल कम कमर्शियल एवं रेसीडेन्शियल काम्पेलक्स बनेगा। इस छोर पर माल कम शॉपिंग कमर्सियल भवन बनाने की योजना है। जिसमें 4 अलग-अलग ब्लाक में बडी पार्किंग सुविधा 1 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग ओपन एवं अंडर ग्राउण्ड सर्व सुविधायुक्त सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक अपार्टमेंट 2 बीएचके, 3 बीएचके, 4 बीएचके अपार्टमेंट थ्री स्टार के होटल, थ्री बैंक्विट हाल, मल्टीप्लेक्स, फूड प्लाजा, गेम जोन, एस्केलेटर्स एवं लिफ्ट एंकर स्टोर सर्व सुविधायुक्त आधुनिक पब्लिक कनविनियंस, रूफ टॉप रेस्टोरेन्ट क्लब हाउस पार्क एवं स्वीमिंग पूल बनाये जायेंगे।

सांसद ने बताया कि दोनों ही प्रोजेक्ट लगभग 700 करोड़ के होंगे। जिनमें रेल्वे स्टेशन के कार्य का भूमिपूजन किया गया है। कल से ही काम प्रारंभ पर दिया जाएगा। सांसद ने बताया कि पूर्वी प्रवेश द्वार बाजार की तरफ के स्टेशन की खाली पड़ी भूमि पर आरएलडीए वैकल्पिक मार्ग और अन्य व्यवस्थाएं करेगा। सांसद ने कहा कि सतना शहर में एक हजार करोड़ के स्मार्ट सिटी के विकास कार्य चल रहे हैं। ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग कारीडोर का विकास तेजी से चल रहा है। इन कार्यों में सबके सहयोग से सतना शहर आने वाले समय में विंध्य का सबसे खूबसूरत और विकसित शहर और जिला बनेगा।

विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि सतना में बनने वाला विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन सतना के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सतना रेल्वे स्टेशन के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण और सुंदर काम करने की सलाह के साथ ही व्यंकटेश मंदिर की आकृति पर बनने वाले स्टेशन में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल और स्थानीय भौगोलिक परिवेश का भी ध्यान रखने की बात कही। ताकि सतना का रेल्वे स्टेशन देश और प्रदेश में नाम चीन स्टेशन बन सकें।

एडीआरएम आनंद कुमार ने बताया कि सतना रेल्वे स्टेशन के पुननिर्माण और विकास के 272 करोड रूपये के कार्य होंगे। विकास और सुविधा कमर्सियल की दृष्टि से सतना रेल्वे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन के रूप में बनाया जायेगा। उन्होंने सतना को विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन बनाने के प्रयासों में सांसद सतना गणेश सिंह के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान रेल्वे स्टेशन में दो लाइन और दो प्लेटफार्म और बनाये जायेंगे। जिससे यात्रियों को सुविधायें प्राप्त होगी। प्रोजेक्ट की लागत 251 करोड है और 24 महीने में कार्य पूरा होगा।

Next Post

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज चित्रकूट आयेंगे

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 6 सितंबर /भारत के उप राष्ट्रपति 7 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ के निर्धारित कार्यक्रमानुसार अपरान्ह 3 बजे चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड पर सेना के हैलीकाप्टर से आगमन […]

You May Like