उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज चित्रकूट आयेंगे

सतना 6 सितंबर /भारत के उप राष्ट्रपति 7 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ के निर्धारित कार्यक्रमानुसार अपरान्ह 3 बजे चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड पर सेना के हैलीकाप्टर से आगमन होगा। उप राष्ट्रपति आरोग्य धाम में स्थापित भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात सडक मार्ग से उत्तरप्रदेश के चित्रकूट स्थित जगदगुरू रामभद्रा चार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति श्री धनखड कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वापस मध्यप्रदेश के चित्रकूट आकर सायं 5.15 बजे आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रयागराज उ.प्र. के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Post

शमशान घाट की जमीन पर दबंग कर रहे खेती, शव का अंतिम संस्कार मक्के के खेत में किया गया  

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत, न्यूज तेंदूखेड़ा/दमोह.तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बासी मे दबंगो ने शमशान घाट मे कब्ज़ा कर मक्के की फसल लगा दी. जो बड़ी हो गई शुक्रवार को ग्राम की एक दलित महिला की मौत होने पर […]

You May Like