पिकअप ने खड़ी कार में मारी टक्कर, दो घायल

जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत बरौदा चौराहा वायपास के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने खड़ी कार में टक्कर मार दी हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक  आशीष दुबे 32 वर्ष निवासी ग्राम दमोहनाका कुचैनी परिसर थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बस का व्यापार करता है  उसकी पत्नी आकृति चौबे की महिन्द्रा एक्सओ से अपने ड्रायवर कान्हा विश्वकर्मा दोस्त साश्वत पाण्डे आदि लोगों के साथ कार से सतना गया था वहां से उसी कार से गुरूवार को सतना से जबलपुर आ रहे थे.

कार को कान्हा विश्वकर्मा चला रहा था सुवह लगभग 5-30 बजे जैसे ही हम लोग बरौदा चौराहा वायपास पनागर पहुॅचे   कार कें चालक ने कार को रोड़ किनारे खड़ी किया  तभी कटनी तरफ से आ रही महिन्द्रा पिकअप क्रमाक एमपी 17 जेडएफ 3563 का चालक अपनी पिकअप केा तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी कार में पीेछे से टक्कर मार दिया जिससे कार में बैठे शाश्वत पाण्डे  एवं जयंत कुमार राय को चोट आ गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई

Next Post

सैन्य जवानों - पूर्व केंट बोर्ड मेंबर के बीच झड़प

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: केंट मोदीबाड़ा क्षेत्र में सैन्य जवानों और पूर्व केंट बोर्ड मेंबर के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और मामला थाने तक जा पहुंचा और एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराते […]

You May Like

मनोरंजन