जबलपुर: केंट मोदीबाड़ा क्षेत्र में सैन्य जवानों और पूर्व केंट बोर्ड मेंबर के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और मामला थाने तक जा पहुंचा और एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराते हुए सैन्य जवानों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। देर शाम तक थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर चर्चा का दौर चलता रहा। जानकारी के मुताबिक केंट मोदीबाड़ा क्षेत्र में संतोष विनोदिया नामक व्यक्ति के घर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर (जीआरसी) की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) के सैन्य जवान पहुंचे थे जहां पूर्व बोर्ड मेंबर अमरचंद बावरिया के बीच विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि झड़प हो गई। जिसके बाद कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए और मामले ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस नेताओं ने मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में शिकायत कर दी। कैंट थाना प्रभारी का कहना है कि एक पक्ष ने मारपीट की शिकायत की है दूसरा पक्ष भी पहुंच गया है दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।