दस लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: क्राईम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो दो सालों से छुपकर फरारी काट रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी कुख्यात लाला गैंग का मास्टर माइंड है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस अपराध में फरार एक आरोपी शहर में ही घुम कर फरारी काट रहा है.
इस पर पुलिस ने तुरंत आरोपी की घेराबंदी कर उसे धरदबोचा. क्राईम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी मोईन लाला उर्फ बाबार लाला खान ने बताया कि वह प्रतापगढ़ जिला रास्थान का रहने वाला है, और लाला गैंग का सरगना मास्टर माइंड है. आरोपी के एक साथी को पुलिस ने दो साल पहले पकड़ा था, जब वह जेल में ही है, मगर मोईन लाला फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.