पूर्णिमा बिसे देश की प्रथम महिला रैफरी बनीं

अंतर्राष्टी्रय लाइसेंस जूडो रैफरी परीक्षा में हुईं सफल

इंदौर : कजाकस्तान देश के अल्मेटी शहर में इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (आईजेएफ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एशियन कप जूडो प्रतियोगिता एवं इसी के साथ में अंतर्राष्ट्रीय रैफरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भारत की ओर से भाग लेने हेतु जूडो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा एकमात्र पात्रताधारी महिला परीक्षार्थी इंदौर की पूणिमा बिसे को भेजा गया. इस बेहद प्रतिष्ठापूर्ण तथा कई स्तरों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा में इसे उत्तीर्ण कर पूर्णिमा बिसे ने सफलता प्राप्त की. जूडो फेडरेशन आफ इंडिया के अनुसार पूर्णिमा बिसे ने देश की अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस प्राप्त प्रथम महिला जूडो रैफरी बनने का गौरव हांसिल किया है.

ओलंपिक खेल जूडो की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ अध्यक्ष रमेश मेन्दौला, उपाध्यक्ष ओम सोनी, एमआईसी सदस्य नंद किशोर पहाडिय़ा, मप्र जूडो एसोसिएशन अध्यक्ष जगजीत सिंह संधू, उपाध्यक्ष कुरूष दिनशॉ, सचिव नरेश टटवाड़े एवं संस्था के सभी पदाधिकारी, तथा खिलाडिय़ों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Post

सिंधिया ने किया मां के नाम से पौधारोपण

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल आईडीए की टीपीएस योजना में पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान सिंधिया ने अपनी मां माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में पीपल, बड़ और नीम के तीन पौधे […]

You May Like

मनोरंजन