दतिया: दो ट्रैक्टरों से सिविल लाइन थाना गोविंद नगर के आदिवासी पहुंचे।आदिवासियों ने बाजनी सरपंच लखन यादव व निचरौली निवासी संतोष यादव पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाम। आदिवासियों का कहना है कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिला है। वह लोग दूसरे की जेसीबी मशीन से जमीन समतल करा रहे थे।
इसी बात को लेकर बाजनी सरपंच लखन यादव के दोस्त संतोष यादव अन्य लोगो ने मारपीट कर दी।सरपंच दबाव बना रहे हैं कि हमारे दोस्त की जेसीबी मशीन से काम कराओ। इसी बात को लेकर सरपंच और उनके दोस्त ने हमारे लोगों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।