टीकमगढ़ के जलसंकट से निपटने के लिए उत्तरप्रदेश से मदद

भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के टीकमगढ़ जिले में पेयजल संकट दूर करने के लिए राज्य सरकार ने उत्तरप्रदेश सरकार से मदद ली है और इसके चलते ललितपुर (उप्र) के जमड़ार बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी जारी किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांध से पानी जारी होने के कारण टीकमगढ़ में जलसंकट की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात सोशल मीडिया एक्स के जरिए लिखा है, “मैंने इस संबंध में उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा था, आपसी समन्वय के बाद आज टीकमगढ़ को 0़ 72 एमसीएम पानी उपलब्ध कराने हेतु सहमति बनी है। सहयोग के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

Next Post

दंपत्ति ने गोल्ड लोन लेकर की धोखाधड़ी

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर जबलपुर: छिंदवाड़ा के दंपत्ति ने गोल्ड लोन लेकर लाखों की धोखाधड़ी की। जांच के बाद आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर (ईओडब्ल्यू) ने  पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज […]

You May Like