भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के टीकमगढ़ जिले में पेयजल संकट दूर करने के लिए राज्य सरकार ने उत्तरप्रदेश सरकार से मदद ली है और इसके चलते ललितपुर (उप्र) के जमड़ार बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी जारी किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांध से पानी जारी होने के कारण टीकमगढ़ में जलसंकट की स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात सोशल मीडिया एक्स के जरिए लिखा है, “मैंने इस संबंध में उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा था, आपसी समन्वय के बाद आज टीकमगढ़ को 0़ 72 एमसीएम पानी उपलब्ध कराने हेतु सहमति बनी है। सहयोग के लिए माननीय योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”