वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हैं और यहां एम्स में उनका उपचार चल रहा है।

पिछले छह महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे श्री सुशील ने सोशल मीडिया एक्स पर स्वयं यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा “अब वह लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताने का सही समय समझते हैं। लोकसभा चुनाव में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बारे में सब कुछ बता दिया है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह देश, बिहार और पार्टी के प्रति समर्पित हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गले के कैंसर से पीड़ित हैं तथा दिल्ली एम्स में उनका ईलाज चल रहा है।

Next Post

भूकंप के शक्तिशाली झटकों से दहला ताइवान

Wed Apr 3 , 2024
ताइपे/बीजिंग, 3 अप्रैल (वार्ता) ताइवान में हुआलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में बुधवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण हुआलिएन में कार्यालय और स्कूलें बंद कर दी गईं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 07:58 बजे आया और भूकंप का केंद्र […]

You May Like