एवरेज 38 इंच का आंकड़ा छूने की संभावना
इंदौर: शहर में बारिश का आंकड़ा 35 इंच पर पहुंच चुका है. आज दिनभर में एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. यह आंकड़ा एवरेज 38 इंच बारिश से तीन इंच दूर है, एवरेज बारिश को छू सकता है. बारिश का दौर पिछले तीन चार दिन से लगातार जारी है.शहर में आठ दिन पहले कड़क धूप ने गर्मी का अहसास करा दिया था. पिछले तीन-चार दिनों से दोपहर बाद लगातार बारिश हो रही है. इससे अचानक मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. दोपहर में काले घने बादल छा गए और पौने चार बजे के आसपास जमकर बरस पड़े. यह दौर लगभग पौन घंटे चला. इसके बाद कुछ देर के लिए बादल थम गए और शाम को 6 बजे बाद फिर बारिश का दौर शुरू हुआ.
कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही. नौ बजे के लगभग बारिश थम गई. वहीं, अभी तक बारिश का आंकड़ा 29.5 इंच था. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार शहर में बारिश का आंकड़ा एवरेज 38 इंच को शायद ही छू पाए. एयरपोर्ट मौसम केंद्र के अनुसार आज करीब 21 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. कल भी एक इंच बारिश हुई थी. अभी तक इंदौर में कुल 35 इंच बारिश हो चुकी है. अभी दो तीन दिन और बारिश होने के आसार है इसलिए कहा जा सकता है कि इंदौर में एवरेज बारिश 38 इंच का आंकड़ा पूरा हो जाएगा.
रूक-रूक कर जारी रहेगा दौर
मौसम विशेषज्ञों ने जरूर बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक छोटा सिस्टम डेवलप हुआ है. इससे पांच छह दिन बारिश हो सकती है. यह लगातार नहीं रुक-रुक कर होगी. मौसम विशेषज्ञों की बारिश को लेकर भविष्यवाणी सही साबित हुई. पिछले तीन चार दिनों में 5.5 इंच बारिश इंदौर दर्ज की गई. अभी बारिश होना लगातार जारी है.