गाजा में इज़रायली हमलों में पन्द्रह फ़िलिस्तीनी मारे गए

गाजा 21 नवंबर (वार्ता) दक्षिणी और मध्य गाजा पट्टी में दो इज़रायली हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 15 फ़िलिस्तीनी मारे गए।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इज़रायली विमानों ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बने एक शिविर को निशाना बनाया।

गाजा में नागरिक सुरक्षा ने एक प्रेस बयान में बताया कि उसके कर्मचारियों ने चिकित्सा टीमों के साथ मिलकर बच्चों सहित सात पीड़ितों के शव बरामद किए और कई घायलों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।

मध्य गाजा में अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि खालिद बिन अल-वालिद स्कूल पर इज़रायली हमले में आठ लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हवाई हमले के कारण स्कूल के लक्षित क्षेत्र में आग लग गई और व्यापक विनाश हुआ। यह शिविर निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी से संबंधित है।

इजरायली सेना और संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने स्कूल पर हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया में सुबह से ही गोलाबारी हो रही है जिससे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी बेत लाहिया से घना धुआं उठ रहा था, आवासीय इमारतें जल रही थीं। उन्होंने कहा कि इजरायली वाहन क्षेत्र और शहर के अन्य हिस्सों से हट गए थे।

उल्लेखनीय है कि इजरायल सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का जवाब देने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है। हमलों के दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,985 हो गई है।

Next Post

डीपी पर पंप्लेट लगना पड़ा भारी, स्पॉट फाइन

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम द्वारा स्वच्छता को धूमिल करने की कार्रवाई इंदौर: आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार इंदौर की स्वच्छता को धूमिल करते हुए, शासकीय दीवार, विद्युत पोल व अन्य स्थानो पर बिना […]

You May Like