बालाघाट: वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे लोगों पर मधुमक्खी द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए।मामला बालाघाट -सिवनी मार्ग स्थित कंजई घाटी मजार का है जहां मंगलवार की देर शाम बालाघाट से बस से शादी समारोह में सम्मिलित होने सिवनी जा रहे लोगों द्वारा कंजई घाटी की मजार के समीप बस रोक मजार पर जैसे ही अगरबत्ती लगाई अगरबत्ती के धुएं से बौखलाकर पास ही पेड़ पर मौजूद मधुमक्खी के झुंड द्वारा मौजूद महिला पुरुष व बच्चों पर जोरदार हमला बोल दिया व बारात से भरी बस पर भी अपना कब्जा जमा लिया।
अचानक हुए मधुमक्खी के इस हमले में बारात में जा रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई जैसे- तैसे वहां मौजूद घायलों को लालबर्रा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल 3 लोग को तुरंत जिला चिकित्सालय बालाघाट रिफर कर शेष घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया गया तथा देर रात छुट्टी दी गईं।
घायलों में नाजिया पति अकील, नाजिया पति फैयाज खान 42 वर्ष, अलविना खान पति सफीक खान 22 वर्ष, अकील शेख 48 वर्ष, शहबाज पिता अजहर खान 21 वर्ष वारासिवनी, अतीक शेख, शबाना खान पति अतीक खान, अतीक खान पिता रमजान 56 वर्ष बालाघाट, रजा पिता अजीम 16 वर्ष वारासिवनी, मजहर पिता इब्राहिम खान 85 बालाघाट, शोएब पिता अतीक खान 28 वर्ष बालाघाट, रहमान पिता शोएब 1 वर्ष कौसर पति अफजल अमान खान, तहमीना 10 वर्ष वारासिवनी, अमन खान पिता राजा खान 19 वर्ष बालाघाट।घटना की जानकारी मिलते ही लालबर्रा सरपंच अनीश खान अपने साथियों शैलेश टेकती, नितीन सांखला, अशोक जैन व जैनुल आबेदीन के साथ अस्पताल पहुंच घायलों का हाल- चाल जाना और डाक्टर से चर्चा कर त्वरित उपचार हेतु प्रयास किए ।