गुंडों में दिखना चाहिए खाकी का खौफ: आईजी

बोले: कार्रवाई निष्पक्ष हो, लापरवाही नहीं बरतें

 अचानक तीन थानों में पहुंचे, मचा हडक़ंप

जबलपुर: गुण्डे-बदमाशों में पुलिस का खौफ हो और आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये। हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये। यह निर्देश पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह ने दिए है।

बुधवार को आईजी अचानक तीन थानों में पहुंच गए थे। जिनके निरीक्षण से हडक़ंप मचा रहा। श्री अनिल सिंह ने ओमती, लार्डगंज, मदनमहल थानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने थानों की साफ सफाई के साथ साथ हवालात, मालखाने का निरीक्षण करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर  अपडेट हैं की नहीं ,इसके साथ ही अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण करते हुये अपराध के शीघ्र निकाल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने थाने में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से उनके एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल भी जाना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना, नगर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार समेत थाना प्रभारी, स्टॉफ उपस्थित रहा।
कप्तान रांझी थाने पहुंचे
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने रांझी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान कप्तान ने निर्देश दिए कि सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के खिलाफ उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए  जिला बदर, एन.एस.एस. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  की जाए। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, थाना प्रभारी रांझी रमन सिंह मरकाम उपस्थित रहे।

Next Post

सक्रिय बदमाशों, चाकूबाजों पर कसें शिकंजा: आदित्य

Thu May 9 , 2024
कप्तान अचानक पहुंचे रांझी थाने, हवालात, मालखाने को देखा जबलपुर: हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक […]

You May Like