तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला शहर के सिविल लाइन थाने का
नवभारत न्यूज
रीवा, 20 अगस्त, सिविल लाइन थाना अन्तर्गत पद्मधर कालोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में एक डाक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एनजीओ के संचालक सहित पांच लोगो पर हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर की घटना है, कृष्णा नगर में रहने वाले डा0 रूद्र सेन गुप्ता 53 वर्ष जो कि बीएचएमएस डाक्टर है और पद्मधर कालोनी में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में ढ़ाई साल से डाक्टर थे. मारपीट के बाद गंभीर हालत में डाक्टर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मारपीट के पीछे जो वजह सामने आई है वह यह है कि डाक्टर एक आरोपी की पत्नी से बातचीत करता था. इसे बात से आरोपी नाराज था और मारपीट की. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर 03 बजे के आसपास एनजीओ संचालक नीलेश तिवारी ने डा0 रूद्र सेन गुप्ता को आफिस के काम के बहाने फोन कर बुलाया और कहा कि जरूरी काम है बैकुण्ठपुर चलना है. इसके बाद डा0 रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केन्द्र पहुंचे. जहां शशांक तिवारी, निलेश तिवारी, राजकुमार तिवारी और प्रसून तिवारी सहित एक महिला प्रियंका तिवारी पहले से बैठे थे और आरोपियों ने पहले बातचीत की उसके बाद दोनो पक्षो में बहस शुरू हो गई. आक्रोशित आरोपियों ने डाक्टर के साथ मारपीट की. हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने अपने घर वालो को सूचना दी और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान देर रात डाक्टर की मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और नशा मुक्ति को केन्द्र को सील कर दिया गया है. प्रसून तिवारी, शशांक तिवारी एवं एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
परिजनो ने बताया एक्सीडेंट की दी गई थी जानकारी
मृतक डाक्टर के रिश्तेदार ने बताया कि रूद्र सेन को फोन करके आरोपियों ने नशा मुक्ति केन्द्र पर बुलाया था और रात 8.30 बजे बहन के पास पुलिस का फोन आया कि आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है और जब तक वह अस्पताल पहुंची तो उन्हे बताया गया कि रूद्र की मौत हो चुकी है. शरीर में मारपीट के निशान है परिजनो ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और न्याय की गुहार लगाई है.