जलस्रोतों में पानी भरने के साथ फसलों को मिल रहा जीवनदान, स्वास्थ्य पर पड़ रहा विपरीत असर
नवभारत न्यूज
झाबुआ। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश की आगामी दो-तीन दिनों में संभावना व्यक्त की है। जिसके क्रम में जिले में भी रेड अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन ने जहां एक और जोरदार बारिश की संभावना के दृष्टिगत नागरिकों को विशेष चेतावनी जारी की है। वहीं पुलिस प्रशासन की और से भी इस दौरान विशेष सावधानी और सुरक्षा बरतने हेतु अलर्ट किया है। जिले में रविवार के बाद सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर दिनभर बारिश का क्रम चलता रहा। भादो मास में बारिश की झड़ी लग गई है। जिससे मौसम में पूरी तरह ठंडक घुलने के साथ यह मौसम जहां लोगों के स्वास्थ्य के लिए विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इस तरह के मौसम में सर्दी, जुखाम, बुखार का प्रकोप बढ़ने के साथ जिला चिकित्सालय में इस तरह के मरीज इन दिनों अधिक आ रहे है। वहीं फसलों के लिए यह बारिश उपयोगी बताई जा रही है। खरीफ फसल अंतर्गत मक्का की फसल बड़ी होने के साथ बाजारों में ककड़ी-भूट्टों की जमकर आवक शुरू हो गई है। वहीं कपास एवं सोयाबीन की फसले भी अब धीरे-धीरे बड़ी होने लगी है। बारिश से तालाबों, नदियों में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बड़ा तालाब बारिश से लबालब होने के साथ धमोई सिंचाई डेम में भी अच्छा पानी भर गया है। किशनपुरी में अनास नदी के सभी गेट खोले जाने के साथ रंगपुरा से गुजर रहीं अनास नदी में भी पानी का बहाव तेजी से अब देखने को मिल रहा है। बारिश से मौसम में पूरी तरह ठंडक घुल गई है। जारी वर्षा के क्रम में अभी तक 606.2 मिमी अर्थात करीब 24 इंच वर्षा हो चुकी है। पिछले 2 दिन अर्थात 48 घंटे में 4 इंच वर्षा मौसम विभाग ने दर्ज की है।
जनजीवन हो रहा प्रभावित
शहर सहित अंचल में लगातार हो रही बारिश से इसका असर लोगों के जनजीवन पर भी पड़ रहा है। सोमवार को अलसुबह से ही बारिश का क्रम चलने से बाजारों में अधिकांश दुकानें बंद होने के साथ लोग आवश्यक कार्यों से ही रेनकोट और छाते की ओट में निकले। वहीं दूसरी और सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शासकीय अवकाश होने से भी इसका असर बाजार में देखने को मिला। श्री कृष्ण एवं राम मंदिरों में समितियों एवं भक्तजनों द्वारा विशेष तैयारियां की। बारिश के कारण बिजली की लुका-छुपी भी दिनभर चलती रहीं। मौसम विभाग ने आगामी 2 से 3 दिनों तक इसी तरह की बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।
जिला प्रशासन ने कहा सावधानी बरते
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को सूचित किया कि मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जोरदार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का चेतावनी दी गई हैं। जिले में अनवरत बारिश से जिले के नदी-नालों में तेज बहाव शुरू हो गए है। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय कर उक्त पुल, पुलियाओं, रपटों पर बेरीकेटिंग्स लगाकर एवं कोटवार को तैनाती कर आवागमन को रोका गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की है की बांध के आसपास एवं तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियां ना करे। जिले के पुल-पुलिया या रपटों पर से पानी का बहाव हो, तो स्वयं उस पर से ना गुजरे और ना ही किसी अन्य को उस पर से गुजरने दे। साथ ही कोई भी वाहन चालक पुल पर पानी हो तो किसी भी हालत में अपने वाहन को उस पर से नहीं निकाले। सावधानी बरती जाए, किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07392-243319 को दी जाए।
बनाया कंट्रोल रूम, एसपी ने भी की अपील
आपदा प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर जारी किए है। जिसमें जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07392-243319, तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम में तहसील झाबुआ का 94248-18077, तहसील रामा का 78798-34399, तहसील रानापुर का 93408-39209, तहसील मेघनगर का 96916-38093, तहसील थांदला का 93293-15953 एवं तहसील पेटलावद का 88788-64246 नंबर जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने भी जिले में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी के कारण आमजन से सतर्कता बरतने, पुल-पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पार ना करने एवं आवश्यक सावधानी बरतने हेतु अपील की है।
26 झाबुआ-7- बारिश एवं शासकीय अवकाश होने से बाजारों में रही विरानी
26 झाबुआ-8- बहादुर सागर तालाब बारिश से हुआ लबालब