बरसात में झुग्गी झोपड़ी गिराकर सडक़ पर ला दिया नगर निगम ने

नवभारत न्यूज

रीवा, 24 अगस्त, कहते है कि बसात में पक्षियो का भी घोसला नही गिराया जाता. नगर निगम प्रशासन ने भरी बरसात में शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में सडक़ के किनारे बनी झुग्गी झोपडिय़ों पर बुलडोजर चला दिया. जिसके बाद सभी सडक़ पर आ गये. छत उजडऩे के बाद बच्चो को लेकर लोग सडक़ पर गृहस्थी का सामान लेकर खड़े रहे.

निराला नगर स्थित बंसल बस्ती में सडक़ किनारे अवैध रूप से बने झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की गई. झुग्गी में रह रहे लोगों को पहले से ही मुनादी कर बता दिया गया था, ताकि वे स्थान खाली कर सकें. सडक़ के किनारे बसे इन झुग्गियों के कारण यातायात बाधित हो रहा था. नगर निगम अमला भारी पुलिस बल को लेकर पहुंचा और बनी झुग्गी झोपडिय़ो को गिरा दिया. निराला नगर मोड़ से लेकर राजीव मार्ग तक हटाने की कार्यवाही की गई. पूर्व में चेतावनी दी गई थी, लेकिन लोग नही हटे. दरअसल इस बरसात में बच्चो को लेकर अतिक्रमणकारी कहा जाते, लेकिन प्रशासन ने समय नही दिया और रिमझिम बारिश के बीच शनिवार को झुग्गी झोपडिय़ा तोड़ दी गई. जिसके बाद गृहस्थी का पूरा सामान और मासूम बच्चो को लेकर लोग सडक़ पर आ गये. पीडि़तो का कहना था कि इस भरी बरसात में अब वह अपने परिवार को लेकर कहा जाय. जैसे ही प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा तो लोग झोपड़ी के अंदर से अपना-अपना सामान निकालना शुरू कर दिये. सर से छत हट जाने के बाद सडक़ से दूर खुले आसमान के नीचे सभी डेरा डाले है.

Next Post

रैकी कर बस में सफर कर रहे बुजुर्ग व्यापारी से की थी एक लाख 80 हजार रुपए की लूट, 3 गिरफ्तार 

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। जिले के बड़वाह थानाक्षेत्र में 20 दिन पहले बुजुर्ग व्यापारी से बस में सफर के दौरान एक लाख 80 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने […]

You May Like

मनोरंजन