भोपाल, 27 जुलाई. अरेरा हिल्स स्थित भीम नगर में रहने वाले बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय वह घर पर अकेला था, जबकि परिजन रातीबड़ स्थित मकान पर थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. कमरे से एक रजिस्टर पर लिखा सुसाइड नोट मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक नितेश विश्वकर्मा (17) भीमनगर में रहता था और बारहवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता कमलेश विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करते हैं. परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहने हैं. कमलेश ने रातीबड़ में नया मकान बनाया है. तीन-चार दिनों से कमलेश अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रातीबड़ में थे, जबकि नितेश घर पर अकेला था. शुक्रवार रात को वह बेटे को फोन लगा रहे थे, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था. उसके बाद उन्होंने पड़ोसी को फोन लगाकर बात कराने का बोला तो पड़ोसी घर पहुंचे. काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो अंदर नितेश फंदे पर लटका दिखा. सूचना के बाद परिजन घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
You May Like
-
4 months ago
दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली
-
1 month ago
76.12 करोड़़ से बनेगा आरओबी कम फ्लाईओव्हर ब्रिज