जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत कंचनपुर से महूंगज की एक बालिका का किडनैप कर लिया गया। हालांकि पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि महूगंज में रहने वाली एक 16 वर्षीय बालिका कंचनपुर में रहने वाले भाई-भाभी के घर आई हुई थी। 15 जनवरी को बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जिसके बाद उसके भाई और भाभी ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
साथ ही आशंका जाहिर करते हुए बताया कि कोई बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने साथ ले गया हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। साथ ही मामले की पतासाजी शुरू की। पुलिस की टीमें राज्य से बाहर भी गई इसके साथ ही शहर में भी संभावित ठिकानों में दबिश देकर पतासाजी की। इस बीच पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी। जिसके बाद बालिका को गोरखपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालिका के बयान अब कोर्ट में होगे। जिसके बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।
