जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में बस का इंतजार कर रहे तीन युवकों को कार ने टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्गा प्रसाद प्रजापति 51 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी पार्टियों में खाना बनाने का काम करता है। वह खाना बनाने के लिये आशीर्वाद गार्डन बरेला गया था दिन की पार्टी थी वहां से काम करके वह एवं साथ में बनाने वाले घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर, मुकेश पटैल और उसकी भांजी दीया प्रजापति के साथ वापस आने के लिये आशीर्वाद गार्डन से निकलकर थोड़ी दूर पैदल आये और रोड़ किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करने लगे हम लोग आपस में बातें कर रहे थे तभी मनेरी तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 बीए 3166 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये घनश्याम विश्वकर्मा, राजा सोनकर, दीपा प्रजापति को टक्कर मार दिया जिससे तीनों केा चोटें आ गई।