छठवें दिन 2 प्रत्याशी ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र

अब तक 4 प्रत्याशियों ने जमा कर चुके हैं नाम निर्देशन पत्र

 

25 अप्रैल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि

 

खरगोन. 18 वीं लोकसभा में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 24 अप्रैल को छठवें दिन दो प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। इस प्रकार अब तक 04 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है।

 

निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन 18 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है। 19 अप्रैल को दूसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोरलाल खरते ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। 20 अप्रैल को तीसरे दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। चौथे दिन 22 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोरलाल खरते ने अपना दूसरा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। पांचवे दिन 23 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के शोभाराम डावर द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। छठवें दिन 24 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के गजेन्द्र सिंह पटेल एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनिल रावत द्वारा रिटर्निंग अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। भारतीय जनता पार्टी के गजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा 24 अप्रैल को दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। इस प्रकार नामांकन के छः दिनों में 04 प्रत्याशियों द्वारा कुल 06 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा 18 अप्रैल को प्रातः 11 बजे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-116 में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

 

27-खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। मतदान 13 मई को होगा तथा मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी।

Next Post

मतदान करने पर होटल रेस्टॉरेंट में तीन दिनों तक मिलेगा 10 प्रतिशत डिस्कांउट

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले के 73 होटल रेस्टॉरेंट एवं मिठाई प्रतिष्ठानों ने दी है सहमति   खरगोन. मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए प्रतिदिन नवाचार किये जा रहे है। इसी श्रंखला में […]

You May Like