
ग्वालियर/ हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम मिल प्रगति नगर में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा तुलसी नागले कल सोमवार को दोपहर ढाई बजे कोचिंग के लिए घर से निकली और शाम पांच बजे तक जब वह घर नहीं पहुंची तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन उसे ढूंढने कोचिंग गए वहां पता चला कि छात्रा आज कोचिंग ही नहीं आई तो घर वाले और भी हैरत में पड़ गए।
उन्होंने क्षेत्र के सभी स्थानों में ढूंढा और सभी रिश्तेदारों को फोन पर सम्पर्क किया परन्तु सभी जगह से उन्हें छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला, फिर रात में परिजन हजीरा थाने पहुँचे। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते ही तुरंत एफ आई आर दर्ज कर छात्रा की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले पर पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। घर वालों की चिंता और भी बढ़ने लगी। अचानक परिजनों के पास आज दोपहर अज्ञात नम्बर से छात्रा का फोन आया और उसने बस इतना ही कहा कि में व्रन्दावन में हूँ और फोन कट गया। परिजनो ने यह बात अपने परिचित नवीन डागा को बताई तो डागा ने उस अज्ञात नम्बर पर फोन लगाया। फोन रिसीव होते ही उस व्यक्ति ने कहा कि हम व्रन्दावन में दर्शनों के लिए आये है और वह लड़की मेरे फोन से फोन करके तुरंत कहीं निकल गई। हम उसे ढूंढने के प्रयास कर रहे है। पुलिस द्वारा भी उस नम्बर पर फोन किये गए पर पुलिस को भी उस व्यक्ति ने यही कहानी सुनाई। हजीरा थाना पुलिस टीम व्रन्दावन के लिए रवाना हो गई है।
