दमोह, 11 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुलिस ने आज एक बस में दो छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अधरोटा टोरी मार्ग पर सुबह के समय एक बस में बैठकर पेपर देने जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के प्रयास का मामला सामने आया है। बस में छेड़छाड़ के दौरान पहले छात्राओं ने बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस के नहीं रुकने पर उन्होंने बस से छलांग लगा दी और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस दौरान आरोपी बस लेकर मौके से चले गए। इस हादसे में घायल हुई दोनों छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर बस में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। बस को भी जब्त कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।