बस्ती 11 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में आपरेशन क्लीन के तहत थानों में खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कराकर राजस्व कोष में दो करोड़ से अधिक की धनराशि पुलिस द्वारा जमा करायी गयी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दिनेश कुमार पी. ने यहां मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में 44 थानों पर 05 हजार 794 वाहन थानों में कबाड़ की स्थिति में पहुंच गये थे । थाना परिसर भी देखने में अच्छा नही लग रहा था जिसको लेकर तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि इन वाहनों का आपरेशन क्लीन के तहत नीलामी करायी जाय।
इसके तहत 03 हजार 845 दो पहिया, चार पहिया वाहनों को आपरेशन क्लीन के तहत नीलामी करायी गयी है जिसके द्वारा 02 करोड़ 20 लाख 38 हजार 109 रूपये प्राप्त हुआ है इस रूपये को राजस्व कोष में जमा करा लिया गया है। शेष बचे वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है शीघ्र ही उन वाहनों का भी नीलामी करके प्राप्त धनराशि को राजस्व कोष में जमा करा दिया जायेगा।

