बॉबी और ऋषि की लव स्‍टोरी का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) कुणाल कोहली निर्देशित फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

डिज्नी+ हॉटस्टार इस वैलेंटाइन्स वीक पर एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी बॉबी और ऋषि की कहानी लेकर आया है। कैम्ब्रिज की हसीन वादियों में पनपी यह कहानी प्यार और चुनौतियों से भरी हुई है। बॉबी और ऋषि, दोनों अपनी-अपनी उलझनों और अलग सोच के बावजूद एक-दूसरे के करीब आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है, जबकि इसे जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और द प्रोडक्शन हेड क्वार्टर्स के मोहन नडार ने प्रोड्यूस किया है। वर्द्धन पुरी और कावेरी कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है।

कुणाल कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ को दर्शकों के सामने लाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा से ऐसी प्रेम कहानी बनाना चाहा था, जो आज की पीढ़ी को पसंद आए और उनके जीवन की उलझनों को भी दर्शाए। उनका मानना है कि सच्चा प्यार किसी भी बाधा को पार कर ही लेता है। इस शो को लेकर पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, जिससे यह दर्शकों के दिलों को छू सके। वर्द्धन और कावेरी ने अपने शानदार अभिनय से इस कहानी को जीवंत बना दिया है।

ऋषि की भूमिका निभाने वाले वर्द्धन पुरी ने बताया कि वह हमेशा से कुणाल कोहली की फिल्मों के बड़े प्रशंसक रहे हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा थी। ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ के जरिए यह सपना पूरा हो गया। उन्होंने याद किया कि जब ‘हम तुम’ रिलीज हुई थी, तो उन्होंने इसे छह बार देखा था और आज भी यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। उन्होंने कावेरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद मेहनती और अपनी कला में निपुण हैं। उनके साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा।

बॉबी की भूमिका निभा रहीं कावेरी कपूर का कहना है कि ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ एक संयोग से बनी प्रेम कहानी है, जो इस विचार को दर्शाती है कि सच्चा प्यार आपको खुद ही ढूंढ लेता है। बॉबी का किरदार बेहद खास है, क्योंकि वह अपनी भावनाओं और दुविधाओं में उलझी रहती है। यह भूमिका उनके लिए काफी दिलचस्प लेकिन चुनौतीपूर्ण भी थी। इस किरदार को पूरी तरह से समझने के लिए उन्होंने कई वर्कशॉप से गुजरकर उसके हर पहलू को गहराई से जाना और फिर पूरी तरह उसमें डूब गईं।

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ 11 फरवरी से केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Next Post

कोचिंग में घुसकर बदमाशों ने छात्र-छात्राओं को डंडो से पीटा

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बहोड़ापुर क्षेत्र में एक कोचिंग के अंदर कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें कोचिंग में पढऩे वाले छात्र और छात्राओं को हमलावरों ने हॉकी, बेसबॉल बैट व डंडों से पीटा। कोचिंग में मारपीट के […]

You May Like

मनोरंजन