चीन के चोंगकिंग से अफगानिस्तान तक नया मालगाड़ी मार्ग

चोंगकिंग, 10 फरवरी (वार्ता) दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकिंग नगर पालिका से संचार उपकरणों और अन्य उत्पादों से भरी एक मालगाड़ी सोमवार को रवाना हुई जिसके 12 से 15 दिनों में अफगानिस्तान पहुंचने की उम्मीद है।

यह एक नए सीधे मालगाड़ी मार्ग के उद्घाटन का प्रतीक है, जो चोंगकिंग और अफगानिस्तान के बीच कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अन्य देशों से होकर गुजरता है।

रेल में लदे चीनी दूरसंचार कंपनी जेडटीई द्वारा निर्मित संचार उपकरणों का उपयोग अफगानिस्तान में स्थानीय संचार नेटवर्क के विकास में किया जाएगा।

जेडटीई के लियू जियानफेंग ने कहा,“सीधी मालगाड़ी सेवाओं के माध्यम से, परिवहन की अवधि पिछले सड़क परिवहन की तुलना में तीन से पांच दिन कम हो गई है, और रसद लागत में 15 से 20 प्रतिशत की कटौती होने की उम्मीद है।”

 

Next Post

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुंभनगर, 10 फरवरी (वार्ता) बाॅलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से त्याग पत्र दे दिया है। यह जानकारी उन्होने एक वीडियो जारी कर साझा की। ममता ने कहा “ मैं महामंडलेश्वर ममता नंद […]

You May Like